मुजफ्फरपुर में BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ केस दर्ज, नाथूराम गोडसे को बताया था देशभक्त.
सिटी पोस्ट लाइव : बेजीपी के सबसे बवाली मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.पार्टी तो उनके खिलाफ कारवाई कर ही रही है अब संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के हत्यारे नाथूराम गोडसे (Nathuram Godse) को देशभक्त बताने को लेकर उनके खिलाफ बिहार की कोर्ट में मामला दर्ज हो गया है. गौरतलब है कि नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताये जाने के उनके बयान को लेकर देश भर में विरोध हुआ था. संसद में उन्हें माफी भी मांगनी पड़ी थी.
अब प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ मुजफ्फरपुर के एक कोर्ट में केस दर्ज हो गया है. कोर्ट ने अब मामले की सुनवाई के लिए 06 दिसंबर की तारीख तय की है. कोर्ट में सामाजिक कार्यकर्ता राजू नैय्यर ने मामला दर्ज करवाई है. इसमें उन्होंने प्रज्ञा ठाकुर पर देश की जनता को अपमानित करने का आरोप लगाया है. संसद में चर्चा के दौरान प्रज्ञा के नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान को आधार बनार कर राजू नैय्यर ने कोर्ट से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है.
प्रज्ञा ठाकुर पर भारतीय दंड संहिता 294, 293 और 504 के तहत यह केस दर्ज हुआ है. वादी राजू नैय्यर के वकील सूरज कुमार ने बताया कि माननीय अदालत ने इस परिवाद को स्वीकार करते हुए सुनवाई की तारीख 06 दिसंबर तय की है. राजू नैय्यर ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं से भी प्रज्ञा ठाकुर पर कार्रवाई करने की मांग की है.