केजरीवाल के खिलाफ वैशाली की कोर्ट में परिवारवाद का मामला दर्ज

City Post Live

केजरीवाल के खिलाफ वैशाली की कोर्ट में परिवारवाद का मामला दर्ज

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बिहार और बिहारियों पर निशाना साधना भारी पड़ गया है.अपने एक संबोधन के दौरान अरविंद केजरीवाल की विवादित टिप्पणी को लेकर मुक़दमा दायर हो गया है.उनके खिलाफ बिहार के हाजीपुर की एक अदालत में परिवाद (शिकायत) दायर किया गया है.केजरीवाल के खिलाफ यह याचिका वैशाली के सामाजिक कार्यकर्ता नीतीश कुमार ने सीजेएम प्रेम चंद्र वर्मा की अदालत के समक्ष दायर किया है.

नीतीश कुमार ने अपने परिवाद में केजरीवाल के खिलाफ बिहार के खिलाफ टिप्‍पणी कर देश की एकता-अखंडता एवं लोकशांति को भंग करने के आरोप लगाए लगाया है. अपनी शिकायत में कुमार ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के सीएम ने गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया है. केजरीवाल की टिप्पणी से उन्हें दुख हुआ.

गौरतलब है कि दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में ट्रामा सेंटर के शिलान्यास के अवसर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बिहार का एक आदमी 500 रुपए की टिकट लेता है और यहां के अस्पताल में 5 लाख का इलाज फ्री में करवा कर चला जाता है. इससे एक खुशी भी होती है कि अपने ही देश के लोग हैं, लेकिन दिल्ली की अपनी क्षमता है. दिल्ली पूरे देश के लोगों का इलाज कैसे करेगी? तो जरूरत है कि पूरे देश की व्यवस्था सुधरे.

Share This Article