सिटी पोस्ट लाइव : वेब सीरीज तांडव को लेकर बवाल मचा हुआ है. आरोप है कि निर्देशक अली अब्बास जफर, सैफ अली खान, लेखक गौरव सोलंकी ने इस वेब सीरीज के जरिए भगवान राम और शिव का अपमान किया है. जिसे लेकर मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में फिल्मी अदाकारों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. मुजफ्फरपुर के अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने 32 नामजद समेत 96 फिल्मी हस्तियों पर सीजेएम की कोर्ट में परिवाद दायर कराया है. परिवाद संख्या 173/2021 में दर्ज मुकदमे में अधिवक्ता ओझा ने आरोप लगाया है कि तांडव के फिल्मांकन में इन लोगों ने हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.
दायर परिवाद के मुताबिक, इस वेब सीरीज में भगवान श्री राम और भगवान शंकर को लेकर जिस तरीके का चित्रण किया गया है, वह हिंदू भावनाओं को भड़काने वाला है. इससे समाज में जातीय उन्माद और विद्वेष पैदा होगा. परिवादी अधिवक्ता ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से मांग की है कि इन्हें समन जारी कर हाजिर कराया जाए और विधिवत सुनवाई कर सजा सुनाई जाए. सुधीर कुमार ओझा का आरोप है कि हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानित करने के उद्देश्य से यह फ़िल्म बनाई गई है. इसमें जात-पात को लेकर हमला किया गया है.
बता दें इस सीरिज के स्टार सैफ अली खान , डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, कृतिका कमरा, कृतिका अवस्थी जैसे फिल्मी हस्तियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इससे पहले तांडव के मेकर्स के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है.हजरतगंज थाने में तैनात एसएसआई अमरनाथ यादव ने अमेजॉन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल कंटेंट हेड अपर्णा पुरोहित, सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी सहित एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.