सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज ट्रिपल मर्डर को लेकर गोपालगंज मार्च करने के चक्कर में तेजस्वी यादव खुद तो फंसे ही साथ ही अपने पुरे परिवार और समर्थकों को भी मुकदमे के चक्कर में डाल दिया है. पटना पुलिस ने तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, राबडी देबी समेत 92 नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन का केस दर्ज कर लिया है.गौरतलब है कि इस मार्च पर अड़े तेजस्वी यादव के समर्थकों के साथ पुलिस की लगभग दो घंटे तक संघर्ष हुआ था.समर्थक तेजस्वी यादव के मार्च को आगे बढ़ाना चाहते थे लेकिन पुलिस आगे नहीं बढ़ने दे रही थी.
सुबह दस बजे विधायकों के साथ गोपालगंज जाने के लिए तेजस्वी यादव राबड़ी आवास से बाहर निकले. उनके साथ पूर्व सीएम राबड़ी देवी,तेजप्रताप यादव,जगदानंद सिंह समेत बड़ी संख्या में विधायक थे.जैसे हीं सभी नेता राबड़ी आवास से बाहर निकले वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आगे बढ़ने से रोक दिया.इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में झडप भी हुई.सुबह से तीन घंटे तक राबड़ी आवास पर हाईवोल्टेड ड्रामा चलते रहा.इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लॉकडाउन की धज्जियां उड़ती रही. यहां तक कि पुलिस वाले भी खुद दूरी बनाकर खड़े नहीं हो पा रहे थे.धक्का-मुक्की और अफरातफरी में उन्हें नेताओं की सुरक्षा की भी चिंता थी.
राबड़ी आवास पर हंगामा,लॉकडाउन में कानून तोड़ने और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की के मामले में पटना पुलिस ने राजद नेताओं पर केस दर्ज किया है.RJD के कई नेताओं पर राजधानी के सचिवालय थाने में केस दर्ज किया गया है. पटना सेंट्रल के सिटी एसपी ने इसकी पुष्टि की है.उन्होंने बताय़ा कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. पटना के सचिवालय थाना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगतानंद सिंह,भोला यादव सहित 32 विधायक और अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इन सभी के खिलाफ लॉक डाउन उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.