वायु सेना स्टेशन में बेहतर परिचालन के साथ बढ़ाई जाए क्षमता: कमांडिंग इन चीफ

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: कोरोना काल में वायु सेना के स्टेशनों ने अन्य दिनों की अपेक्षा बेहतर परिचालन किया। इसमें उत्तर प्रदेश का गोरखपुर वायु स्टेशन भी प्रमुख है। इसमें जरुरत है कि बेहतर परिचालन के साथ इसकी क्षमता भी बढ़ाई जाये। यह बातें गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे भारतीय वायु सेना की मध्य वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल अमित तिवारी ने कही।
भारतीय वायु सेना की मध्य वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल अमित तिवारी ने गुरुवार को गोरखपुर वायु स्टेशन का दौरा किया। इनके साथ में एयर फोर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (क्षेत्रीय) प्रयागराज की अध्यक्षा पूनम तिवारी भी रहीं। अमित तिवारी का एयर कमोडोर आशीष बदुनी, एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर फोर्स स्टेशन गोरखपुर और रुचि बदुनी, अध्यक्षा,एयर फोर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (लोकल) ने स्वागत किया। बताया गया कि दोनों अधिकारी 16 से 18 तक गोरखपुर में रहेंगे। यात्रा के दौरान एयर मार्शल अमित तिवारी ने सह-स्थित इकाइयों और प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया और विभिन्न चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। एयर मार्शल अमित तिवारी ने स्टेशन के सभी कर्मियों को संबोधित किया और उन्होंने हर समय परिचालन की तैयारी और क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया।
उन्होंने सभी कर्मियों के व्यावसायिक कुशलता की सराहना की और उच्च परिचालन मानकों को बनाए रखने के लिए प्रयासों को उत्साह के साथ जारी रखने के लिए सभी को प्रेरित किया। उन्होंने स्टेशन में कोविड-19 महामारी के प्रभावी रोकथाम के लिए किए गए उपायों की भी सराहना की और सबसे अपने अच्छे काम को जारी रखने का आग्रह किया। एयर फोर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (क्षेत्रीय) प्रयागराज की अध्यक्षा पूनम तिवारी ने वायु सेना स्टेशन गोरखपुर के वायु सेना कर्मियों की पत्नियों के साथ बातचीत की और विभिन्न एयर फोर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन वेंचर्स का भी दौरा किया। इस दौरान रुचि बदुनी के साथ अध्यक्षा पूनम तिवारी ने विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों को देखकर सराहना की और सभी को अच्छी पहल को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
Share This Article