मोमबत्ती से झोपड़ी में लगी आग के कारण दो बच्चियों की हुई दर्दनाक मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के वैशाली जिले के राघोपुर में देर रात एक दर्दनाक घटना हुई. दरअसल, घटना राघोपुर थाना के सैदाबाद पंचायत के वाहिदपुर बिंद टोली की है जहां एक झोपड़ी में शनिवार को देर रात आग लग गयी. उस वक्त दो बच्चियां उस झोपड़ी में सो रहीं थी और आग लगने की वजह से बच्चियों की जलकर मौत हो गयी.

खबर की माने तो, दोनों बच्चियों की पहचान 6 वर्षीया निभा कुमारी और 15 वर्षीया काजल कुमारी के रूप में हुई है. वह वाहिदपुर निवासी सुनील महतो की पुत्री थी. सूत्रों के मुताबिक, दोनों बच्चियां शनिवार की रात खाना खाकर घर में मोमबत्ती जलाकर सो रहीं थी. लेकिन अचानक से लगभग 9:30 बजे  झोपड़ी में आग लग गयी.

जिसके बाद जल्दी-जल्दी में पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की गयी. किसी तरह घर के लोगों को बाहर निकाला गया लेकिन उस दौरान दोनों बच्चियां घर में ही जल गयीं, जिसके बाद उनके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है.

Share This Article