सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में 90 हजार प्राथमिक शिक्षक बहाली मामले को लेकर शिक्षक अभ्यर्थी एक बार फिर आंदोलन करने के लिए तैयार हैं. गर्दनीबाग धरनास्थल पर 29 नवंबर को शिक्षक अभ्यर्थी धरना देंगे. चयनित अभ्यर्थियों ने जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना देने का ऐलान किया है.
अभ्यर्थियों का आरोप है कि वर्ष 2019 से चल रही बहाली प्रक्रिया को सरकार जान-बूझकर पूरा नहीं करवा रही है और अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. बता दें कि न्यायालय के आदेश के बाद नियोजन इकाइयों में दो फेज की काउंसिलिंग भी करवाई गई थी. लेकिन 38 हजार चयनित अभ्यर्थियों को पहले काउंसिलिंग कराने से कोई फायदा नहीं मिला और बीच में पंचायत चुनाव की वजह से लागू आचार संहिता ने नियुक्ति पत्र पर रोक लगवा दी.
शिक्षक अभ्यर्थियों का कहना है कि निराश होकर वे लोग 29 नवंबर से गर्दनीबाग में शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट करने के लिए मजबूर हुए हैं. हमलोग शिक्षा विभाग और सरकार से मांग करते हैं कि चयनित अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र दिया जाए और बाकी बची हुई सीटों पर काउंसलिंग जल्द से जल्द कराई जाए. साथ की काउंसलिंग में आने वाली समस्याओं का निराकरण भी जल्द होना चाहिए.
अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री पर आरोप लगाते हुए सरकार की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि हर शिक्षा मंत्री नई तारीख देते हैं. यह सब उनके आंदोलन को कमजोर करने की साजिश है. क्योंकि शिक्षा मंत्री ने इससे पहले भी कहा था कि 15 अगस्त तक नियुक्ति पत्र दे दी जाएगी, फिर दिवाली तक कहा था कि नियुक्ति पत्र मिलेगी लेकिन हर बार वो अपनी कही हुई बात पर कायम नहीं रहते.