सभी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त

City Post Live

सभी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के हुए मतदान के बाद रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं। रांची, कांके, हटिया, खिजरी सिल्ली के उम्मीदवारों के यहां कार्यकर्ता जमावड़ा में अपने दावों के समर्थन में आंकड़ों को बता रहे हैंं। रांची विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार सीपी सिंह, गठबंधन के उम्मीदवार महुआ माजी के अलावा झाविमो उम्मीदवार सुनील गुप्ता, आम आदमी पार्टी के राजन सिंह सहित विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार वोटों के आकलन करने में लगे हैं। हटिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार नवीन जायसवाल, गठबंधन के अजय नाथ शाहदेव सहित अन्य उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। इधर सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों में कार्यकर्ताओं की भीड़ अन्य दिनों की अपेक्षा शनिवार को कम देखी गई, जबकि उम्मीदवारों के आवास पर कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी जा रही है। वोटों की गिनती 23 दिसम्बर को पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम में होगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गयी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे और एसएसपी अनीश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी स्ट्रांग रूम का समय-समय पर निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि झारखंड राज्य में विधानसभा का चुनाव पांच चरणों में होना है। अभी तक तीन चरणों में  राज्य की 50 सीटों पर मतदान हो चुका है।
Share This Article