सिटी पोस्ट लाइव: शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र के इस्लामिया हाई स्कूल में शिक्षक बहाली की प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के द्वारा जमकर बबाल किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जाता है कि इस्लामिया हाई स्कूल में काउंसलिंग हो रही थी, इसी दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. अभ्यर्थियों का आरोप था कि, काउंसिलिंग में पदाधिकारियों के द्वारा अनियमितता बरती जा रही है. जिसको लेकर अभ्यर्थियों के द्वारा सेंटर पर जमकर बबाल काटा गया और बीपीओ को घटना के रूप में घेरकर अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया.
जब अधिकारियों के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गयी तब पुलिसिया हस्तक्षेप के बाद अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया. वहीं, काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को कहा गया, जिसके बाद अभ्यर्थी शांत हुए और काउंसिलिंग का सुचारू रूप से शुरू हो सका. इस संबंध में अधिकारियों ने बताया है कि थोड़ी बहुत अभ्यर्थियों की नाराजगी थी. जिसकी वजह से ऐसी घटना घटित हुई. मामले को शांत कराया दिया गया है और काउंसिलिंग का शुरू कर दी गया है. साथ ही अब किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने की बात भी अधिकारियों ने बताया है.
शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट