बिहार के इन दो बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द, अन्य 16 को भेजी गई नोटिस

City Post Live - Desk

बिहार के इन दो बीएड कॉलेजों की मान्यता रद्द, अन्य 16 को भेजी गई नोटिस

सिटी पोस्ट लाइव : एनसीटीई ने बिहार के दो बीएड कॉलेजों पर कार्रवाई करते हुए उनकी मान्यता रद्द कर दी है. 30 मई से लेकर एक जून तक चली नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के पूर्वी क्षेत्री समिति की बैठक में इन दो कॉलेजों की मान्यता रद्द करने का निर्णय लिया है. जिन कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई है उनमें डॉ. जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय(मुजफ्फरपुर) और गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन(समस्तीपुर) शामिल है. बता दें  डॉ. जगन्नाथ मिश्रा महाविद्यालय पर आरोप है कि वहबार बार नोटिस जारी करने के बावजूद उसने अपने यहां फैकल्टी मेंबर की सत्यापित सूची एनसीटीई में जमा नहीं कराई और न ही नोटिस का कोई जवाब दिया.

वहीँ गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन पर आरोप है कि उसने बार-बार नोटिस देने के बावजूद जरूरत के मुताबिक शिक्षकों की बहाली नहीं की. कॉलेज ने नौ शिक्षकों की सूची सौंपी, जबकि 16 शिक्षकों की जरूरत है। यहां बीएड की 200 सीटें हैं. कॉलेज की मान्यता सत्र 2019-20 के रद्द हुई है. इस तरह यहां इस साल नामांकन लेनेवालों को अब मुश्किल होगी. क्योंकि उनकी डिग्री अमान्य हो जाएगी. वही दूसरी ओर, पटना वीमेंस कॉलेज के शिक्षा विभाग की मान्यता पुन: बहाल कर दी गई है. फरवरी-मार्च में इसकी मान्यता रद्द कर दी गई थी.

बताते चलें कि राजभवन की शिकायत के बाद एनसीटीई ने 16 और बीएड कॉलेजों को नोटिस जारी किया है. राजभवन का कहना था कि ये 16 कॉलेज बार-बार कहने के बावजूद शिक्षकों और छात्रों  की फोटो अपलोड करने में असफल रहे, इसकी वजह से इन कॉलेजों के कार्यकलाप पर संदेह उत्पन्न हो गया है. इन कॉलेजों से 21 दिनों के अंदर जवाब देने को कहा गया है.

जिन कॉलेजों को नोटिस जारी किया गया है, उसमें  मर्यादा पुरुषोत्तम कॉलेज ऑफ एजुकेशन(बक्सर),  सुरेंद्र बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज(पटना), एमपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन(बीएन मंडल विवि), टीपी कॉलेज(मधेपुरा), अबुल कलाम माइनॉरिटी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज(पश्चिम चंपारण), उपेंद्र शर्मा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज(पूर्वी चंपारण), कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि(दरभंगा), रामकृष्णा कॉलेज(मधुबनी), एसएम जहीर आलम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज(दरभंगा), अल मोमिन कॉलेज ऑफ एजुकेशन(गया), गवर्मेंट टीचर ट्रेनिंग कॉलेज(गया), मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन(नवादा),   गवर्नमेंट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज(भागलपुर), मैत्री प्रेम कॉलेज ऑफ एजुकेशन(बक्सर) और शांति प्रसाद जैन कॉलेज(रोहतास) शामिल है।

Share This Article