महागठबंधन के ‘मुकेश’ बोले-‘कोई कहे तो तेजस्वी से पप्पू यादव की सिफारिश कर सकता हूं’

City Post Live - Desk

महागठबंधन के ‘मुकेश’ बोले-‘कोई कहे तो तेजस्वी से पप्पू यादव की सिफारिश कर सकता हूं’

सिटी पोस्ट लाइव‘: महागठबंधन के सहयोगी दल वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष ‘सन’ आॅफ’ मल्लाह’ मुकेश सहनी ने पप्पू यादव को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा है कि पप्पू यादव से मेरी कोई दुश्मनी नहीं है, मैं पप्पू यादव का सम्मान करता हूं और अगर कोई कहे तो पप्पू यादव के लिए मैं तेजस्वी से सिफारिश भी कर सकता हूं ताकि पप्पू यादव की महागठबंधन में एंट्री हो सके। सीट शेयरिंग के एलान पर हो रही देरी को लेकर मुकेश सहनी ने कहा कि नामांकन शुरू हुए अभी दो हीं दिन हुए हैं और अभी बीच में होली भी है इसलिए कोई देर नहीं हुई है। होली के बाद हीं महागठबंधन के उम्मीदवारों का नामांकन शुरू होगा इसलिए कल तक सीट शेयरिंग पर औपचारिक एलान हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अगर 8 या 9 सीटें भी मिले तब भी कांग्रेस का सम्मान है क्योंकि वो बड़ी पार्टी है और राजद क्षेत्रीय पार्टी है और क्षेत्रीय पार्टियों की भूमिका केा भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आपको बता दें कि महागठबंधन में सीटों का पेच सुलझाने के लिए राजद की ओर से तेजस्वी यादव और कांग्रेस की ओर से अखिलेश सिंह दिल्ली में कैंप कर रहे हैं। इन दोनों नेताओं की कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात होनी है और मुलाकात के बाद यह तय हो जाएगा कि कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेगी। वैसे दिल्ली से यह खबर पहले हीं छनकर बाहर आ चुकी है कि महागठबंधन में और राजद-कांग्रेस के बीच आॅल इज वेल है।

Share This Article