सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अपने उपर हो रहे हमले और लूट की घटना से व्यापारी वर्ग में खासी नाराजगी है. लूट, हत्या जैसी घटनाओं से वैश्य समाज चिंतित है और सरकार से की सुरक्षा की मांग भी की है. बिहार के व्यवसायी संघ ने आर्म्स लायसेंस देने की भी मांग की है.व्यापारियों ने साफ़ लहजे में चेतावनी दी है कि अगर बिहार में दुबारा जंगल राज लौटा तो व्यापारी पलायन के लिए मजबूर हो जायेगें. पटना स्थित बाकरगंज में सोना दुकान (Patna Gold Loot Case) से हुई करोड़ों के माल की लूट की घटना हो या राज्य के कई जिलों में हो रही घटनाएं, बिहार के व्यवसायी काफी आक्रोशित हैं. प्रदेश वैश्य महासभा ने सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाई है. वैश्य समाज (Bihar Businessman Community) के एडवोकेट आनन्द कुमार ने बताया कि पूरे बिहार का व्यवसायी आज चिंतित हैं क्योंकि प्रतिदिन व्यवसायियों से लूट हो रही है और उनकी हत्याएं हो रही हैं.
ऐसा लग रहा है कि जंगलराज की वापसी हो गई है. आज किसी भी प्रदेश का भविष्य दो ही चीज पर निर्भर करता है युवा शक्ति और आर्थिक शक्ति. युवा शक्ति का यहां से पलायन हो रहा है. आज बिहार को अगर कोई बचा रहा है तो बिहार के व्यवसायी संघ है लेकिन आज बिहार में जिस तरह से हमारे समाज पर हमले हो रहे है ये चिंता का विषय है. व्यवसायी संघ ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन व्यवस्था पूरी तरह से फेल हुई है. लगातार दुकानों पर लूट हो रही है मारपीट की जा रही है. बाकरगंज की घटना हो या राज्य में कई जगह की घटना हो वैश्य महासभा ने सरकार से सुरक्षा की मांग की है.
वैश्य महासभा ने तत्काल सभी व्यवसायियों को आर्म्स लायसेंस देने की मांग की है जिससे कि वो अपनी सुरक्षा खुद कर सकें. वैश्य समाज ने बिहार के मामले को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और राज्यपाल को पत्र भी लिखा है, वहीं सरकार को यह चेतावनी दी है कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो वो भी सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे और अगर सरकार उनकी समस्या का समाधान नहीं करती है तो जिस तरह से 15 साल पहले जंगलराज के कारण व्यवसायी पलायन को मजबूर हुए थे अब भी व्यवसायी पलायन को मजबूर हो जायेंगे.