बस का सफ़र अब पड़ेगा जेब पर भारी, पटना से मुजफ्फरपुर का किराया 90 की जगह 116 रुपये

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : देश में महंगाई का असर अब दिखने लगा है. पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा क्या हुआ, ऑटो से लेकर बस तक सभी के किराए बढ़ गए. बता दें अब बस का सफर भी आपकी जेब पर भारी लगेगा. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बस का  किराया पहले से 18 से 20 फीसद तक बढ़ा दिया है.  आपको बताते चले कि मुजफ्फरपुर-पटना समेत अन्य जगहों का बढ़ा हुआ बस किराया बुधवार से प्रभावी हो गया है.

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने बढ़ा हुआ दर लागू कर दिया है. मुजफ्फरपुर से पटना जाने के लिए अब 90 रुपये की जगह 116 रुपये देने होंगे. वहीं  बेतिया से पटना जा रहे हैं तो आपको अब 350 रुपये देने हाेंगे. पहले आप केवल 297 रुपये का भुगतान करते थे. डीलक्स बस के भाड़े की बात करें तो इसके लिए 257 रुपये की जगह अब 301 रुपये देने होंगे। यही हाल अन्य रूटों का भी है। नई बढ़ोतरी का सबसे बुरा प्रभाव उनलोगों पर पड़ेगा जो नौकरी या व्यवसाय की वजह से रोजाना सफर करते हैं.

समस्तीपुर से पटना जाने के लिए अब 155 रुपये देने होंगे. पहले यह दूरी आप 145 रुपये में तय कर लेते थे. इसी तरह से यदि वाल्मीकिनगर से पटना जा रहे हैं और एसी बस लिया तो पूरे 451 रुपये का भुगतान करना होगा. पहले आपको 376 रुपये खर्च करने पड़ते थे. दरभंगा से पटना जाने के लिए 136 की जगह पर 193 चुकाने होंगे.

Share This Article