सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में ठंड का तापमान गिरने से धुंध और कोहरे की समस्या उत्पन्न हो रही है. इसी के साथ कोहरा हादसे का कारण भी बन रहा है. दरअसल, खबर बिहार के सासाराम जिले की डेहरी- बिक्रमगंज मुख्य मार्ग है जहां एक बस और सब्जी लदा पिकअप नहर में पलट गयी.
नहर में बस पलटने से लगभग 12 यात्री घायल हो गए. हालांकि बस के चालक ने अपनी सूझ-बूझ दिखाई जिसके कारण कोई भी बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. किसी भी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई है.
कोहरे ने विमान सेवा को भी प्रभावित किया है. विजिबिलिटी कम होने के कारण विमान देरी से उड़ाने भर रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 13 दिसंबर तक इस तरह की स्थिति बनी रहेगी. राज्य में कोहरा और धुंध छाए रहेंगे.