सिटी पोस्ट लाइव: लखीसराय में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. दरअसल, बाइक पर अपने पति के साथ सवार महिला गंगा स्नान कर घर लौट कर जा रही थी तभी एक बस ने बाइक को ठोकर मार दी, जिसके बाद मौके पर ही स्त्री की मौत हो गयी. यह घटना बड़हिया थाना क्षेत्र के बांस दरियापुर के समीप एनएच 80 की है.
खबर की माने तो, मृत महिला की पहचान लखीसराय निवासी परमानंद केशरी की पत्नी अनिता देवी (55 वर्षीय) के रूप में हुई है. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस ने टोल गेट के पास से बस को अपने कब्जे में ले लिया है और पुलिस इस घटना की छानबीन कर रही है.