सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में 31 जून तक लॉक डाउन को बढाने के ऐलान के साथ राज्य सरकार ने बसों के परिचालन शुरू करने का बड़ा फैसला भी ले लिया है.अब परिवहन विभाग ने राज्य में बस समेत पब्लिक ट्रांसपोर्ट चलाने की अनुमति दे दी है.परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने सभी डीएम एसपी को पत्र लिखकर इस संबंध में जानकारी दे दी है.पत्र में लॉक डाउन की अवधि में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं.
परिवहन विभाग के आदेश में कहा गया है कि राज्य में ई रिक्शा ऑटो रिक्शा बसों का परिचालन कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर शुरू किया जाएगा.टैक्सी ओला उबर का परिचालन भी कंटेनमेंट क्षेत्र को छोड़कर शुरू किया जाएगा. बसों एवं सभी पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन का परिचालन एक सीट एक व्यक्ति के सिद्धांत के अनुसार किया जाएगा. बसों के परिचालन के क्रम में निम्नलिखित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
वाहन को प्रतिदिन समय-समय पर हर एक ट्रिप के पश्चात सैनिटाइज करना सुनिश्चित करना होगा. ड्राइवर एवं कंडक्टर को साफ कपड़े एवं मास्क पहनने होगें.वाहनों के अंदर तथा बाहर कोरोना संक्रमण बचाव के उपाय संबंधी पोस्टर स्टीकर लगवाने होगें.साथ ही जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए पंपलेट का यात्रियों के बीच वितरण कराएंगे. वाहनों के अंदर चढ़ने उतरने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करेंगे. वाहनों में निर्धारित सीट के अतिरिक्त एक भी यात्री नहीं लिया जाएगा.वाहनों में सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित होगी.