सिटी पोस्ट लाइव : कोविड-19 लॉकडाउन के चलते कार के कारोबार को तगड़ा झटका लगा है.कार निर्माता कंपनियों ने गाड़ियों की बिक्री को बढाने के अपनी कारों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. मई खत्म होने को है और अभी भी आपके पास सस्ते में कार खरीदने का मौका है. यहां हम ऐसी 5 गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनपर मई 2021 में सबसे ज्यादा छूट मिल रही है।
मई में सबसे बड़ी छूट महिंद्रा की प्रीमियम एसयूवी Alturas G4 पर है. कार पर 2.2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 11,500 रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट और 20 हजार रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज दी जा रही है. इसमें 2.2 लीटर का 4 सिलिंडर डीजल इंजन (180PS/420Nm) दिया गया है, जो 7 स्पीड AT गियरबॉक्स के साथ जुड़ा है. कार की कीमत 28.74 लाख रुपये से शुरू होकर 31.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
यह हुंडई की इकलौती इलेक्ट्रिक कोना पर मई में 1.5 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा कोई छूट नहीं है. कोना इलेक्ट्रिक फुल चार्ज में 452 किमी तक की रेंज देती है और केवल 9.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. कार की कीमत 23.77 लाख रुपये से शुरू होकर 24.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
रेनो डस्टर पर वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग छूट मिल रही है. सबसे ज्यादा छूट 1.3 लीटर टर्बो RXS वेरिएंट पर है. इस पर कंपनी 30 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 30 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस, 15 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस और 30 हजार तक का कार्पोरेट डिस्काउंट (या 15 हजार का रुरल डिस्काउंट) दे रही है. कार की कीमत 9.73 लाख रुपये से शुरू होकर 14.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.
Mahindra XUV500 पर अलग-अलग वेरिएंट के हिसाब से 51,500 तक का कैश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा, 25,000 का एक्सचेंज बोनस और 6,500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है. कार के साथ 15 हजार रुपये तक की मुफ्त एक्सेसरीज दी जाएंगी. कार की कीमत 15.52 लाख रुपये से शुरू होकर 20.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. निसान किक्स एसयूवी पर 75 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें 20 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये तक का अतिरिक्त बोनस शामिल है. कार की कीमत 9.49 लाख रुपये से शुरू होकर 14.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.