सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में अब जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त मेहमानों के लिए सरकार नई बुलेट प्रूफ एसयूवी देने का फैसला लिया है. राज्य सरकार ने जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त वीआइपी लोगों के लिए नई बुलेट प्रूफ एसयूवी खरीदने का फैसला किया है. सरकार 6 नई बुलेट प्रूफ एसयूवी गाड़ियां खरीदने जा रही है. सरकार ने जिन बुलेट प्रूफ एसयूवी को खरीदने का फैसला किया है. उनकी कीमत 60 लाख रुपये है. 60 लाख की कीमत वाली कुल 6 गाड़ियों की खरीद पर 36 लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसके लिए राशि की भी मंजूरी दे दी गई है.
बिहार सरकार के अपर सचिव गिरीश मोहन ठाकुर की ओर से महालेखाकार को पत्र जारी किया गया है. एसयूवी गाड़ी सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक है. बुलेट प्रूफ एसयूवी में वीवीआईपी पर्सन की सुरक्षा और भी बेहतर तरीके से की जा सकेगी. सरकार के इस फैसले से वैसे नेता बहुत खुश हैं जिन्हें जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है.