देश भर में अवैध गतिविधियों पर इन दिनों बुलडोज़र गाज गिरा रही है बुलडोज़र अब बिहार में भी

City Post Live

 सिटी पोस्ट लाइव – देश भर में अवैध गतिविधियों पर इन दिनों बुलडोज़र गाज गिरा रही है बुलडोज़र वाली ये  कार्यवाही  बिहार में भी शुरू हुई है कार्यवाही  शराबबंदी वाले बिहार में शराब के अवैध कारोबार पर शुरू हुई है  और कार्यवाही  के लिए विभाग अब बुलडोज़र की मदद ले रही है.

 

 

दरअसल शराब के अवैध कारोबार पर कार्यवाही  के लिए प्रशासन सीधे बुलडोज़र लेकर कारवाही करती दिख रही है  हाजीपुर के दियारा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार फलता फूलता रहा है … शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम लगातार कार्यवाही  छापेमारी भी करती रही है , लेकिन इलाके में शराब का अवैध कारोबार कभी बंद नहीं हुआ …. शराब की अवैध भट्टियों को पुलिस ध्वस्त कर लौटती है .. तो कारोबारी कुछ दिनों में फिर से शराब के अवैध भट्टियों को शुरू कर देते है ….

 

लेकिन  अब प्रशासन ने शराब कारोबारियों पर कारवाही के लिए बुलडोज़र वाली आईटीआई अपनानी शुरू कर दी है ….राघोपुर दियारा के सुकुमारपुर में शराब के अवैध भट्टियों पर कारवाही के लिए बड़ी संख्या में उत्पाद विभाग की टीम पहुंची .. इलाके में शराब की कई भाटिया चालू मिली ….. लेकिन उत्पाद विभाग इस बार बुलडोज़र के साथ पहुंची थी और शुरू हुआ उत्पाद विभाग का बुलडोज़र वाली  कार्यवाही बुलडोज़र ने इलाके में चल रहे भट्टियों को एक एक कर ध्वस्त करना शुर किया  कुछ ही मिनटों में इलाके में चल रहे दर्जनों शराब की भट्टियों को नेस्तानाबूत कर दिया बुलडोज़र वाले इस दौर में उत्पाद विभाग ने भी बुलडोज़र को अपना नया हथियार बना लिया है और बुलडोज़र वाली कार्यवाही  से शराब कारोबारियों पर ताबड़तोड़  कार्यवाही  में जुट गई है …..

Share This Article