बिहार विधानमंडल का बजट सत्रः कार्यवाही शुरू, थोड़ी देर में राज्यपाल का अभिभाषण
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। इस सत्र को एक महीने से ज्यादा दिनों तक चलना है। 31 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में कुल 22 बैठकें होनी है। सत्र की कार्यवाही शुरू हो गयी है और थोड़ी देर में राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा। जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर में यानि 11.30 बजे राज्यपाल फागू चैहान का संयुक्त अभिभाषण हो गया.
राज्यपाल सेंट्रल हॉल में दोनों सदनों के सदस्यों के बीच अपनी बात रखेंगे.बिहार विधानमंडल के बजट सत्र में शामिल होने सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पहुंच चुके हैं.
विधान सभा का सत्र शुरू होते ही विपक्ष के विधायकों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.विपक्ष ने विधानसभा के पोटिका में जमकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. राजद विधायकों ने हाथ में बैनर लिए सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.