सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान सभा का बजट सत्र अगले महीने 27 फरवरी से शुरू होगा जो 5 अप्रैल तक चलेगा.महागठबंधन सरकार का यह पहला बजट सत्र होगा. 21 बैठक होने की संभावना है. पिछले वर्ष 9 अगस्त को राज्य में महागठबंधन सरकार अस्तित्व में आई थी. उसके बाद एक महीने तक चलने वाले पहले फूल-फ्लेज बजट सत्र की तिथियां तय हो गई हैं. विधानसभा सचिवालय ने सरकार के आला अधिकारियों से विमर्श के बाद ये तिथियां तय की है.अब केवल इसपर कैबिनेट की मुहर लगनी बाकी है.
बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों को राज्यपाल फागू चौहान संबोधित करेगें. उनके अभिभाषण में महागठबंधन सरकार की भावी योजनाओं और अब तक राज्य में किये गये विकास कार्यों के साथ चल रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी होगी. अगले दिन वर्ष 2023-24 वित्तीय वर्ष का बजट पेश किये जाने की संभावना है. उसके बाद अन्य विभागों के सिलसिलेवार बजट पेश किये जाएंगे.
राज्य में एक ही बार सिर्फ ‘बजट सत्र’ लंबा चलता है जिसमें विपक्ष को भी सरकार को घेरने का पूरा मौका मिलता है. इसके बाद मॉनसून सत्र और शीतकालीन सत्र भी होता है पर दोनों अधिकतम 7-10 दिनों तक ही चलते हैं. राज्य में भाजपा के विपक्ष में आने के बाद ये पहला बजट सत्र है. ऐसे में भाजपा राज्य में विकास की गति, कानून व्यवस्था और कई ज्वलंत मसलों पर आए दिन हो रही बयानबाजी पर सरकार को घेरने का प्रयास करेगी. ऐसे में बजट सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है.