बजट 2021:BJP के मुकाबले JDU के मंत्रियों के पास दोगुना बजट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार सरकार का नए साल का बजट पास हो गया है.विभाग के हिसाब से बजट का आकलन करें तो 111231.83 करोड़ रुपया उन विभागों को मिला है जो JDU के मंत्रियों के पास हैं.BJP के मंत्रियों के पास जो विभाग हैं उन्हें इस बजट में 56840.48 करोड़ रुपये मिले हैं. वीआईपी के मंत्री को 1561 करोड़ तथा हम के मंत्री के विभागों के हिस्से 2813.19 करोड़ रुपया आया है. बजट में सूद-कर्ज व पेंशन देने, राज्यपाल सचिवालय, विधानमंडल, पटना हाईकोर्ट तथा बीपीएससी के लिए 45941 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

JDU  के मंत्रियों में सबसे ज्यादा रुपया शिक्षा मंत्री व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी के विभाग के पास है-38048.89 करोड़ है. सबसे कम रुपया (280.23 करोड़) सुनील कुमार के पास है. वे मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री हैं.BJP कोटे के मंत्रियों में सबसे अधिक रुपया स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के विभाग के पास है-13264.87 करोड़. और सबसे कम रुपया खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम के पास-सिर्फ 47.57 करोड़ रुपया है.

Share This Article