सिटी पोस्ट लाइव : आज शुक्रवार को भी आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में एक बार फिर से बीटेक (B.TECH) के छात्रों ने बवाल किया.छात्रों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी कीछात्रों ने कहा, “विवि प्रशासन जब तक हम लोगों को प्रमोट नहीं करेगा तब तक हम लोग झुकेगा नहीं उठेगा नहीं.”आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के बीटेक 2020-24 सत्र के छात्रों का दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 26 फरवरी से होने वाला है. छात्रों का कहना है कि कोरोना के वजह से पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाई है इसलिए उन्हें वगैर परीक्षा के प्रमोट किया जाना चाहिए.
छात्रों का कहना है कि वो 2020-24 बैच के छात्र है. अब तक हमलोग का 4 सेमेस्टर का एग्जाम हो जाना चाहिए था लेकिन अभी 2 सेमेस्टर भी ठीक से नहीं हुआ है और अब दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि26 फरवरी को दिया गया है.उनका कहना है कि प्रमोशन दिया जाना चाहिए.गौरतलब है कि पहले भी छात्र इसका विरोध कर चुके है. उनका आरोप है कि उन्हें जो आश्वासन दिया गया यूज़ पूरा नहीं किया गया.छात्रों का कहना है कि अगर एग्जाम लेना था तो पहले ही ले लिया जाना चाहिए था . पूरे इंडिया में बीटेक के छात्र 4 सेमेस्टर में है जबकि यहाँ के छात्र अभी भी दूसरे सेमेस्टर में ही है.
छात्रों के अनुसार उन्हें आश्वासन दिया गया था कि झारखंड में अगर प्रमोशन का नोटिस आता है तो उन्हें भी प्रमोशन दे दिया जाएगा. झारखंड में प्रमोशन दे दिया गया है और अभी तक उन्हें नहीं दिया गया. सेशन लेट होने के कारण उन्हें कहीं इंटर्नशिप भी नहीं मिल पा रहा है. सीटी मसिस्ट्रेट एमएच खान मौके पर पहुंच कर छात्रों शांत करवाने की कोशिश की लेकिन,छात्र प्रदर्शन करते रहे.