छात्रों के भारी विरोध के आगे झुका BSSC, 20 फरवरी तक आएगा रिजल्ट.
सिटी पोस्ट लाइव : 2014 से पेक्षा देकर आजतक प्रारम्भिक परीक्षा के रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे लाखों का छात्रों का भविष्य दावं पर लग गया है. शुक्रवार को हजारों अभ्यर्थियों ने बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) के दफ्तर के गेट पर घंटों हंगामा किया. अभ्यर्थी इतने आक्रोशित थे कि भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा था. इस विरोध और हंगामे के बाद अब BSSC ने रजिल्ट जारी करने की सूचना अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. आयोग ने कहा है कि 20 फरवरी तक इंटरस्तरीय परीक्षा-2014 का परिणाम जारी कर देगा.
गौरतलब है कि आयोग कार्यालय पर प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी इस बात को लेकर अड़े थे कि आयोग जब तक रिजल्ट की तिथि घोषित नहीं कर देता, उनका धरना जारी रहेगा. सैकड़ों अभ्यर्थियों के आक्रोश को देखकर आयोग के आसपास काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.धरने पर बैठे अभ्यर्थियों को समझाने के लिए आयोग और जिला प्रशासन के पदाधिकारी दिनभर जुटे रहे. रिजल्ट की तिथि घोषित करने के लिखित आश्वासन की मांग पर आयोग ने वेबसाइट पर 20 फरवरी तक रिजल्ट जारी करने का नोटिस अपलोड कर दिया.
BSSC की प्रथम इंटरस्तरीय परीक्षा की 13,500 रिक्तियों के लिए 18.5 लाख आवेदन आए थे. 2017 में प्रश्नपत्र लीक होने के कारण प्रारंभिक परीक्षा को रद कर दिया गया था. आयोग ने आठ, नौ और 10 दिसंबर, 2018 को दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा के लिए जिला मुख्यालयों में 571 केंद्र बनाए गए थे.लेकिन आजतक रिजल्ट नहीं निकला है. छात्रों का कहना है कि आयोग अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी का रोना रो रहा है.छात्रों का कहना है कि 6 साल से वो रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे हैं.उनकी उम्र सीमा ख़त्म हो रही है लेकिन कब रिजल्ट आएगा, कब मुख्य परीक्षा होगी और कबतक उन्हें नौकरी मिलेगी, कुछ पता नहीं चल पा रहा है.
Comments are closed.