सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में BSSC तृतीय स्नातक की परीक्षा का पेपर लीक हो गया है.परीक्षार्थी सेंटर के अंदर जैसे ही परीक्षा देने के लिए घुसे, पेपर बाहर आउट हो गया.पेपर सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगा. यह परीक्षा दो दिन तक दो- दो शिफ्ट में होनी है. इसमें 9 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं. इसके पहले BPSC की 67वीं पीटी की परीक्षा पेपर लीक होने की वजह से रद्द करनी पड़ी थी.
2014 के बाद यह परीक्षा हो रही है. अब परीक्षा रद्द होगी या नहीं इसको लेकर आयोग में मंथन चल रहा है. आयोग के चेयरमैन रविंद्र कुमार दफ्तर में अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं. आर्थिक अपराध के एसपी सुशील कुमार भी पहुंचे हुए हैं. सरकार के बड़े अफसरों से उनकी बातचीत चल रही है. इस मामले की जांच आर्थिक अपराध करेगी. परीक्षा रद्द की जाएगी या नहीं इसका फैसला द्वितीय पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद ही होगी. द्वितीय पाली की परीक्षा 4:15 बजे खत्म हो गई है.सबको आयोग के फैसले का इंतज़ार है.
शुकवार को BSSC तृतीय स्नातक परीक्षा पहली पाली शुरू होते ही पेपर बाहर गया. जो पेपर आउट हुआ है वह आज हो रही शुक्रवार की परीक्षा के प्रश्न पत्र हैं कि नहीं यह तब कन्फर्म हुआ जब परीक्षा खत्म होने के बाद परीक्षार्थियों ने कन्फर्म कर दिया कि यह ओरिजिनल पेपर है जो उन्हें परीक्षा हॉल में मिला था.मतलब पेपर आउट हो गया, ये कन्फर्म है लेकिन परीक्षा कैंसाल होगी या नहीं, सबको आयोग के फैसले का इंतज़ार है.