मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले बीएसएनएल के चेयरमैन केके ठाकुर
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भारत संचार निगम (बीएसएनएल) के चेयरमैन केके ठाकुर ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। मंगलवार को बीएसएनएल के चेयरमैन ठाकुर कांके रोड स्थित सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान आईईटीई के पूर्व चेयरमैन व रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एए खान, आईईटीई गवर्निंग काउंसिल मेंबर नई दिल्ली के अजय कुमार भी मौजूद रहे। इस शिष्टाचार भेंट के दौरान रांची बीएसएनएल के एसडीओ राजीव कमल किशोर भी उपस्थित थे।