भाई वीरेंद्र का सीएम पर तीखा तंज, कहा- नहीं दिला पाए पीयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा
सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार विधानसभा बजट सत्र के नौवें दिन सदन के बाहर तमाम विपक्षी पार्टियां पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा, नियोजित शिक्षकों को समान काम का समान वेतन और वृद्धा पेंशन को फिर से शुरू करने को लेकर हंगामा कर रही है.
वही राजद नेता भाई वीरेंद्र ने पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने की बात पर कहा की, सीएम ने पीएम का सामने पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा दिलाने की बात कही लेकिन डबल इंजन की सरकार ये दिला नहीं पायी. जिसे लेकर आज सरकार को घेरने का काम होगा.
बता दे की, आरजेडी, भाकपा माले और कांग्रेस तीनों दलों के विधायकों ने आज संयुक्त रूप से विधान सभा के बाहर धरना प्रदर्शन किया. पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी की मान्यता देने के लिए नीतीश कुमार के द्वारा प्रधानमंत्री के सामने मांग करने पर भी नहीं मिलने की वज़ह से और वृद्धा पेंशन में हुई धांधली को लेकर आज बिहार विधानसभा में महागठबंधन के नेताओं ने जम कर प्रदर्शन किया.