विदाई के बाद घर जा रहे दूल्हा दुल्हन के गाड़ी का एक्सीडेंट, दो की मौत, तीन घायल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिले में बंगरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें दूल्हा दुल्हन और दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए वही थोड़ी देर में एक की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है सभी लोग मुजफ्फरपुर से बेगूसराय शादी में गए थे, वही से शादी करके लौट रहे दुल्हन के साथ दूल्हा वापस अपने घर जा रहे थे उसी दरमियान बंगरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती NH28 पर भीषण सड़क हादसे में एक की मौत मौके पर हो गई।

दूल्हा-दुल्हन गंभीर रूप से जख्मी हो गए।दूल्हा का चचेरा भाई घटनास्थल पर ही मौत हो गई इस घटना से परिवार में मातम का माहौल छा गया,बाकी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहाँ ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया.

मुजफ्फरपुर ले जाते समय रास्ते में ही दुल्हन ने दम तोड़ दिया और दूल्हे की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें रविवार की रात्रि में निकाह कर लौटने के दौरान ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रक के पीछे से जा टकराया। दूल्हा रेहान आलम पिता नासिर हुसैन, साजिद हुसैन पिता जाकिर हुसैन, ग्राम औराई थाना बेहसी जिला मुजफ्फरपुर, दुल्हन शगुफ्ता परवीन जिला बेगूसराय।

समस्तीपुर से नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट

Share This Article