ईंट और सीमेंट उत्पादन को मिली छूट, शर्तों के साथ उत्पादन की मिली अनुमति.

City Post Live

ईंट और सीमेंट उत्पादन को मिली छूट, शर्तों के साथ उत्पादन की मिली अनुमति.

सिटी पोस्ट लाइव  : लॉक डाउन के बाद हर क्षेत्र में सुचारूरूप से काम शुरू हो सके इसके लिए बिहार सरकार ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. राज्य सरकार ने सीमेंट और ईंट उत्पादकों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. लॉक डाउन के बीच सरकार ने शर्तों के साथ ईट और सीमेंट की उत्पादन की अनुमति दे दी है.बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भारत सरकार के दिशा-निर्देश के बाद इन शर्तों के साथ बिहार में कार्यरत 5,500 से ज्यादा ईंट-भट्ठों व सीमेंट उद्योग को उत्पादन की अनुमति दी गयी है. हालांकि लॉकडाउन के दौरान उत्पादित ईंट और सीमेंट की बिक्री पर पूर्व की तरह यथावत रोक रहेगी.

डिप्टी सीएम ने कहा है कि लॉक डाउन के दौरान ईंट-भट्ठा संचालकों को राज्य व बाहर के करीब ढाई लाख मजदूरों के खान-पान व रहने की व्यवस्था कार्यस्थल पर ही करनी होगी.उन्हें सुरक्षा सबंधित सभी मानकों यथा मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराने के साथ उनके सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखना होगा.उन्होंने कहा है कि ईंट-भट्ठा क्षेत्र में किसी बाहरी व्यक्ति की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी. ईंट-भट्ठा संचालक व उनके एक-दो व्यक्तियों को जिलाधिकारी द्वारा ईंट-भट्ठा पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पास निर्गत किया जायेगा. समय-समय पर जिलाधिकारी ईंट-भट्ठों का अनुश्रवण करेंगे और शर्तों का उल्लंघन करने वाले संचालकों पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

लॉकडाउन के कारण उत्पादन का कार्य बाधित होने से लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए थे और उनका कहीं आना-जाना भी संभव नहीं था. ऐसे में उत्पादन की अनुमति मिलने से न केवल उन्हें रोजगार उपलब्ध होगा बल्कि उनके रहने व खाने-पीने की व्यवस्था भी हो जायेगी.लॉक डाउन ख़त्म होने के बाद तुरत निर्माण कार्य भी शुरू हो पायेगा.ईंट और सीमेंट की कमी नहीं होगी.

Share This Article