रोहतास : कोविड टीका को लेकर भ्रम तोड़ें, टीकाकरण अभियान में ले भाग : एसपी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास पुलिस मुख्यालय डिहरी स्तिथ अनुमंण्डल अस्पताल में कोविड-19 का टिका लेने के बाद रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने प्रथम एवं दूसरे चरण में बचे हुए स्वास्थ कर्मियों, आईसीडीएस कर्मियों के अलावा फ्रंट लाइन वर्करों से अपील करते हुए कहा कि टीका को लेकर भ्रम को तोड़े और इस टीकाकरण अभियान में भाग लें। उन्होंने आम लोगों से भी अपील किया कि कोविड का टीका को लेकर किसी प्रकार का भ्रम न पालें और ना ही लोगों को गलत मैसेज दें। उन्होंने बताया कि कोविड का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और यह हम लोगों को कोविड के संक्रमण से बचाने के लिए बनाए गए। ऐसे में हमें आगे आकर कोविड-19 का टीका लेना चाहिए और संक्रमण से खुद को बचाना चाहिए।

टीका को लेकर भ्रमित न हों

वही रमाकांत प्रसाद परिचारी प्रवर , ( सार्जेंट मेजर- रोहतास पुलिस) ने भी टीकाकरण के बाद लोगो को संदेश देते हुए कहा कि कोविड का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने भी सभी लोगो से अपील किया कि कोविड का टीका जरूर लगाएं ताकि संक्रमण से सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा कि टीका लेने के बाद आधा घण्टा ऑब्जर्वेशन में भी रखा गया इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई साइड इफ़ेक्ट नही दिखाई दिया। उन्होंने लोगों से अपील किया कि टीका को लेकर भ्रमित न हो।

कोविड का टीका है सुरक्षित

कोविड टिका करण को लेकर रोहतास जिला मैं चल रहे दूसरे चरण के अभियान के तहत शुक्रवार को रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती सहित कई थानाध्यक्षों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों ने भी टीकाकरण करवाया और टीका को लेकर लोगों के बीच फैले भ्रम को दूर करते हुए सकारात्मक संदेश दिया। बता दें कि दूसरे चरण के इस अभियान में फ्रंट लाइन वर्करों को टीकाकरण करना है जिसमे पुलिस विभाग भी शामिल में। इसी के तहत रोहतास एसपी आशीष भारती के अलावा अन्य थानाध्यक्षों के साथ साथ अन्य पुलिस कर्मियों ने कोविड का टीका लिया।

कोविड टीका को लेकर तोडें भ्रम

वही कोचस थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र निधि शुक्रवार को टीकाकरण करवाया टीकाकरण करवाने के बाद उन्होंने कहा कि टिका पूरी तरह से सुरक्षित है इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं सुनने को मिला है और ना ही देखने को उन्होंने बताया कि उनके थाने के सभी कर्मियों ने भी टीकाकरण करवाया है और सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं। टीका लेने के बाद सभी पुकिसकर्मी अपने अपने ड्यूटी पर तैनात हैं।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article