सिटी पोस्ट लाइव : आखिरकार लम्बे अरसे से इंतजार में लगे तेजप्रताप की दुल्हनियां ऐश्वर्या उनकी होने जा रही है. तेजप्रताप और ऐश की जयमाला की रस्म पूरी हो चुकी है. और अब बस शादी की रस्मे बची है. इस समारोह में पक्ष विपक्ष के सभी दिग्गज जुटे हैं, जिनमे राज्यपाल सत्यपाल मालिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित कई बड़े दिग्गज नेताओं ने राजनीति के परे वर वधु को आशीर्वाद दिया.
बता दें इस शादी को राज्य के दो सियासी घरानों में होने वाली बड़ी शादी के रूप में देखा जा रहा है. बेटे की शादी में शामिल होने के लिए लालू यादव 3 दिन की पैरोल पर बाहर आए हैं. बारात की पूरी तैयारी शिव विवाह की थीम पर की गई है. वहीं राबड़ी आवास से लेकर ऐश्वर्या के घर तक शहनाई और रस्म-रिवाज चल रहे हैं. हर तरफ खुशियां है. बारातियों के लिए लजीज व्यंजन परोसने की भी तैयारी है
Comments are closed.