BPSC की ऑडिटर प्रारंभिक परीक्षा टली, जारी की गयी सूचना

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी की ऑडिटर प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. वहीं इसकी सूचना अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. बता दें कि, इस परीक्षा का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को किया जाना था, जो अब निर्धारित तिथि को नहीं किया जाएगा. वहीं इसके लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया गया था, लेकिन कोरोना के कारण भयावह स्थिति को देखते हुए परीक्षा को टाल दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, बिहार लोक सेवा आयोग ने पंचायती राज विभाग में 373 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. आवेदन की अंतिम तिथि 18 नवंबर 2020 थी. वहीं इस भर्ती के लिए करीब 26 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. वहीं अब इस परीक्षा के लिए नई तिथि की घोषणा आयोग की ओर से बाद में की जाएगी.

बता दें कि, बीपीएसई के परीक्षार्थियों के द्वारा इस परीक्षा का विरोध भी किया गया था. परीक्षार्थियों ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सरकार से परीक्षा टालने की गुजारिश भी की थी. जिसके बाद आज बीपीएसई की परीक्षा को टाल दिया गया है.

Share This Article