सिटी पोस्ट लाइव : बिहार लोकसेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है.अब आयोग ने 67वीं PT की संभावित तिथि जारी कर दी है. 67वीं PT का आयोजन 30 अप्रैल 2022 को किया जाएगा. इस परीक्षा में 6 लाख दो हजार 221 आवेदन आए हैं. अभ्यर्थियों की बढ़ी संख्या की वजह से 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित किया गया था. आयोग के कई पदाधिकारी और कर्मी के कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से भी इस परीक्षा में देर पर देर हुई. गौरतलब है कि अब तक हुई BPSC की PT में इतने अधिक आवेदन कभी नहीं आए हैं.
BPSC ने आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करने की अपील की है. पहले यह परीक्षा शुरू में 555 सीट के लिए थी, फिर बढ़ा कर 726 पदों के लिए की गई. पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मेंस एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. प्रारंभिक परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी, जिसमें कुल 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे.इसबार छात्र तो ज्यादा हैं लेकिन बहुत कम छात्र ठीक से तैयारी कर पाए हैं क्योंकि कोरोना की वजह से कोचिंग संसथान बंद पड़े हैं.छात्र ठीक से सिलेबस पूरा नहीं कर पाए हैं.