BPSC 65वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, 1142 परिक्षार्थी हुए सफल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: BPSC 65वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस परीक्षा में करीब 1142 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. वहीं, सभी अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बिहार लोक सेवा आयोग की अधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. बीपीएससी की 65वीं मुख्य परीक्षा वर्ष 2020 के नवंबर 25, 26 एवं 28 को आयोजित की गई थी. राज्य के एक दर्जन से अधिक विभागों में 434 अधिकारियों की नियुक्ति के लिए ये परीक्षा आयोजित हुई थी.

इस रिजल्ट में वरीय उप समाहर्ता – 30,पुलिस उपाधीक्षक – 62,जिला समादेष्टा- 6,अवर निबंधक सह संयुक्त अवर निबंधक- 5,नियोजन पदाधिकारी- 9,बिहार शिक्षा सेवा- 72, सहायक निदेशक सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी- 11,अवर निर्वाचन पदाधिकारी- 46,ग्रामीण विकास पदाधिकारी- 110,नगर कार्यपालक पदाधिकारी- 11,आपूर्ति निरीक्षक- 19,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी- 14,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी- 20,प्रखंड एससी एसटी कल्याण पदाधिकारी- 18,जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी- 1 चुने जायेगें.

Share This Article