भागने की फ़िराक में कैदियों ने बस में फोड़ा बम, एक सिपाही और कैदी घायल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में कैदियों की बड़ी कारिस्तानी  सामने आई है. कैदियों ने भागने के फिराक में वाहन के अंदर ही बम फोड़ दिए. इस घटना में एक सिपाही और एक कैदी घायल हो गए. बताया जाता है कि जब पटना सिटी कोर्ट से पेशी के बाद पुलिस जेल लेकर जा रही थी तब कैदियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार करीब तीन- चार बम फोड़ी गई है. फ़िलहाल पटना के एसपी मनु महाराज घटना स्थल पहुँच चुके हैं और कैदियों से पूछताछ कर रहे हैं. इतना ही नहीं करीब 12 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है और साथ ही बेऊर जेल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई. लेकिन सवाल ये है कि इन कैदियों के पास बम आई कहां से, और दी तो दी किसने. इस घटना से कहीं न कही प्रशासन व्यवस्था पर भी बड़ा सवाल उठता है. क्या जेल प्रशासन इन कैदियों की तलाशी या जेल की जांच नहीं की जाती है. बहरहाल इस घटना से पुलिस को सिख लेने की जरुरत है. ताकि कैदी इस तरह से दुबारा भागने की कोशिश न कर सकें.

Share This Article