सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में दो दिन पूर्व सदर अस्पताल में 2 महिलाओं का ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया था, अब उक्त दोनों महिलाओं का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है जिसके बाद सदर अस्पताल में हड़कंप मच गया है। एहतियात के तौर पर तत्काल 48 घंटे के लिए ऑपरेशन कक्ष और लेबर वार्ड को सैनिटाइज कर बंद कर दिया गया है। आज 19 लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है जिससे बेगूसराय में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 198 हो गया है हालांकि इसमें 79 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं।
सदर अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर आनंद शर्मा ने बताया कि 2 महिलाओं का ऑपरेशन कर सफल प्रसव कराया गया था, चिकित्सक और नर्स के द्वारा पीपी किट का यूज़ किया गया है इसके बावजूद एहतियात के सारे काम किए जा रहे हैं। अस्पताल के वार्ड में भर्ती 3 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है । तीनों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। तीनों के कांटेक्ट लिस्ट को खंगाला जा रहा है। सूरक्षा के तौर पर सैनिटाइज करा कर 48 घंटे के लिए ऑपरेशन कक्ष और लेबर रूम को सील किया गया है।