सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। नीतीश कुमार के साथ आज बीजेपी के दोनों डिप्टी सीएम यानि तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी शपथ लेंगी वहीं जेडीयू कोटे से पांच मंत्री बनेंगे। हालांकि अभी कई और नाम सामने आ सकते हैं।
सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक जेडीयू कोटे से विजय चौधरी, विजेन्द्र यादव और मेवालाल चौधरी का नाम राजभवन भेज दिया गया है। हालांकि जेडीयू कोटे के और दो नाम फिलहाल सामने नहीं आये हैं। वहीं वीआईपी और हम से एक-एक मंत्री बनेंगे।
बीजेपी कोटे से दोनों डिप्टी सीएम आज ही पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे और साथ ही साथ जेडीयू कोटे विजय चौधरी, विजेन्द्र यादव और मेवालाल चौधरी समेत पांच विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।
वहीं वीआईपी कोटे से मुकेश सहनी और HAM से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी का मंत्री बनना तय माना जा रहा है। हालांकि जेडीयू कोटे के बाकी दो मंत्रियों की बात करें तो महेश्वर हजारी, श्रवण कुमार और नरेन्द्र नारायण यादव का नाम आगे चल रहा है।