शाह से मिले बिहार के दोनों डिप्टी सीएम, अब पीएम से मिलने की बारी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी आज प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इससे पहले वे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर चुके हैं. इसके साथ ही वे अमित शाह से भी मुलाकात की. वहीं जानकारी के मुताबिक, वे दोनों कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पियूष गोयल से भी मुलाकात कर चुके हैं.

वहीं आज वे प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही वे दोनों बिहार को भारत की तरह आत्मनिर्भर और करीब 20 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की कवायद से जुड़े जानकारी को एक-दूसरे के समक्ष रखेंगे और उस बारे में चर्चा की जाएगी. वहीं उनकी कृषि कानूनों को लेकर  विधानसभावार आयोजित किसान चौपाल और अन्य संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में भी प्रधानमंत्री से चर्चा होने की संभावना है.

इन सभी से मिलने और चर्चाएं करने के बाद बिहार के दोनों डिप्टी सीएम के आज बिहार वापस लौटने की संभावना है. बता दें कि, रेणु देवी ने कल ही कहा था कि, की वे सभी से मिलने के बाद बिहार के लिए कुछ ना कुछ लेकर ही लौटेंगे. वहीं उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज भी कसा था.

Share This Article