लखीसराय से लगी सभी सीमाओं को किया गया सील, घर से निकले तो होगी कार्रवाई

City Post Live - Desk

लखीसराय से लगी सभी सीमाओं को किया गया सील, घर से निकले तो होगी कार्रवाई

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन और सख्त हो गई है. लगातार नियमों के उलंघन को लेकर अब लखीसराय जिले से लगी सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. ताकि अन्य जिलों का कोई भी व्यक्ति लखीसराय में न घुस सके. एसपी सुशील कुमार ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद लखीसराय जिले मे पूरी सख्ती से लॉकडाउन नियमों का पालन करवाया जा रहा है. बेवजह निकलने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. सड़कों पर घूम रहे बाइक एवं चार पहिया वाहनों को जब्त किया जा रहा है. शहर के विद्यापीठ चौक, थाना चौक, पचना रोड़, जमुई मोड़ के समीप चेक पोस्ट बनाया गया है. जहां पर हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

बता दें लखीसराय जिले से सटे मुंगेर, पटना,  जमुई एवं शेखपुरा के बार्डर को सील करने के साथ ही  यहां 24 घंटे सुरक्षाकर्मियों की पहरेदारी होगी. वहीं बिना किसी आईडी, पास के जिले में किसी भी वाहन का आना वर्जित है. जाहिर है जिले में लगातार लॉकडाउन नियमों की अनदेखी की जा रही थी. पुलिस द्वारा लोगों को लगातार समझाने के बावजूद लोग इन नियमों का उलंघन करते पाए जा रहे थे. वहीं मुंगेर में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए लखीसराय भी अह्तियातन इस तरह से सख्ती का पालन करवाने में जुट गया है.

Share This Article