प्रदेश में जल्द खुलेंगी किताब व स्टेशनरी की दुकानें, दिशा-निर्देश जारी

City Post Live - Desk

प्रदेश में जल्द खुलेंगी किताब व स्टेशनरी की दुकानें, दिशा-निर्देश जारी

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना संकट के बीच अब थोड़ी राहत स्टेशनरी दुकानों को मिलने जा रही है. बिहार सरकार ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि लॉक-डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किताबों और स्टेशनरी दुकान खोली जा सकती है. इसके लिए जिलाधिकारियों और एसएसपी-एसपी को आदेश जारी कर कहा कि किताबों की दुकानों को खोलने के संबंध में जिलाधिकारी शर्तो के साथ अपने स्तर से स्थानीय स्थिति की समीक्षा कर ही दुकान खोलने की अनुमति देंगे.

आदेशानुसार दुकानों को अलग-अलग समय में खोलने की अनुमति दी जा सकती है, ताकि भीड़ ना हो और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपाल आसानी से सुनिश्चित करायी जाए. भीड़ से बचने के लिए अगल-बगल की दुकानों को सुबह-शाम खोलने की अनुमति दी जा सकती है. पटना डीएम कुमार रवि ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि किताब की बिक्री सिर्फ किताब की दुकानों पर ही होगी या फिर स्कूल परिसर में बिक्री की अनुमति दी जाएगी. बिक्री का समय सुबह 6 से शाम 6 बजे होगी और LKG से कक्षा XII तक की ही किताबे बेची जा सकती है.

Share This Article