हमलावर लालू, निशाने पर नीतीश-‘पीठ की मार का जवाब देगी जनता, नीतीश को मजा चखाएगी’

City Post Live - Desk

हमलावर लालू, निशाने पर नीतीश-‘पीठ की मार का जवाब देगी जनता, नीतीश को मजा चखाएगी’

सिटी पोस्ट लाइवः चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव भले हीं इस बार चुनाव में नहीं हैं बल्कि बीमार लालू रांची के रिम्स भर्ती हैं बावजूद इसके वे राजनीति को गरमा रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए सियासत में एक्टिव लालू प्रसाद यादव अब भी उसी चिर-परिचित अंदाज में अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमले कर रहे हैं जिसके लिए वे जाने जाते रहे हैं। लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पीठ में छुरा घोंपनेवाले को इस बार के चुनाव में जनता मजा चखायेगी। लालू यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है कि ’नीतीश भूल गये कि बाबू जगजीवन राम ने कहा था, ’लोग पेट की मार तो सह सकते हैं, लेकिन पीठ की मार का जवाब देते हैं, तुमने जनता की पीठ में जो छुरा घोंपा, उसका जनता मजा चखायेगी।’

नीतीश भूल गए कि बाबू जगजीवन राम ने कहा था, “लोग पेट की मार तो सह सकते है लेकिन पीठ की मार का जवाब देते हैं।”तुमने जनता की पीठ में जो छुरा घोंपा उसका जनता मज़ा चखायेगी। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपनी चुनावी सभाओं में लालू का जिक्र, लालू परिवार का जिक्र जरूर करते हैं। बुधवार को बड़कागांव हाईस्कूल में रैली के दौरान उन्होंने राजद और लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा। लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने लालू प्रसाद और राजद नेताओं पर तंज कसा।

नीतीश ने कहा कि संविधान के बारे में उन्हें क-ख-ग-घ भी नहीं पता है, वो भी संविधान की बात करते हैं।लालू प्रसाद को कोर्ट से सजा हुई है, इसके बाद वह जेल में हैं। लेकिन, राजद के नेता बोलते हैं कि उन्हें फंसाया गया है। नीतीश ने आगे बोला कि कोई किसी को फंसाता नहीं है।नीतीश कुमार यहीं नहीं रूकें. उन्होंने बताया कि संविधान में कोर्ट को अधिकार दिया गया है। सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुनाया है। इसके बाद लालू प्रसाद को जेल हुई है। यह बात राजद को समझ नहीं आती है।

Share This Article