सिटी पोस्ट लाईव : बिहटा में बम विस्फोट से देहला इलाका, कई जिन्दा बम हुए बरामद. बिहटा में अचानक हुए विस्फोट से पूरा इलाका देहल गया है. वहीँ मौके से पुलिस ने कई जिन्दा बम भी बरामद किये हैं. घटना बिहटा के तारानगर गांव की है, जहाँ एक शख्स अपने घर में बम बना रहा था, उसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया जिस से पूरा इलाका थर्रा उठा. वही इस विस्फोट में बम बनाने वाला शख्स बुरी तरह जख्मी हो गया.
ख़बरों के मुताबिक़ बिहटा के तारानगर में मोहम्मद प्याजू के घर पर मोहम्मद पप्पू नाम का व्यक्ति बम बना रहा था. इसी दौरान बम विस्फोट हो गया जिसमे मोहम्मद पप्पू बुरी तरह घायल हो गया. विस्फोट इतना भयावह था कि मोहम्मद प्याजू के घर के परखच्चे उड़ गए. घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर से कई जिंदा बम बरामद हुए हैं. इसके साथ ही पुलिस ने पास के घर से दो से तीन बोरा बारूद भी बरामद किया है. फिलहाल पुलिस ने बम को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते और फायर ब्रिगेड को बुला लिया है और मामले जांच रही है. वहीँ घायल मोहम्मद पप्पू को हिरासत में ले कर अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती करा दिया है. पुलिस फिलहाल यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस विस्फोट के तार किसी आतंकी संगठन से भी जुड़े हैं या नहीं. बहरहाल पुलिस अभी इन सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही है.