सिटी पोस्ट लाइव : विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने चुनाव चिन्ह ‘नाव’ सवार रथों को रवाना किया है। बिहार के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर ये रथ महागठबंधन का प्रचार-प्रसार करेगी। मुकेश सहनी ने कहा कि अबकी बार नाव पर हो कर सवार लगेगी महागठबंधन की नईया पार।
वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी का रथ बिहार के सभी जिलों में जाएगा। जहां वे समग्र रुप से पूरे महागठबंधन का प्रचार करेंगे। उन्होनें कहा है कि पा्र्टी की तरफ से नारा दिया गया है ‘अबकी बार नईया पार’। उन्होनें दावा किया है कि नाव पर सवार होकर इस बार महागठबंधन की नईया पार होगी। उन्होनें कहा कि विरोधियों में महागठबंधन के बढ़ते आधार को देखकर खलबली मची हुई है तभी तो नीतीश कुमार ने महागठबंधन का हिस्सा रहे जीतन राम मांझी को तोड़कर इसे कमजोर करने की कोशिश की लेकिन इस बार उनकी कोई चाल नहीं चलने वाली। बिहार की जनता चुनाव के मैदान में उन्हें धूल चटा देगी।
आज मिशन 2020, बिहार विधानसभा चुनाव के उपलक्ष्य में, विकासशील इंसान पार्टी की विचारधारा, सिद्धान्त, नीतियों एवं उद्देश्यों को बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्र के जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पार्टी प्रधान कार्यालय से चुनाव चिन्ह रथ यात्रा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। pic.twitter.com/9rXZl6IBoR
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) September 21, 2020
मुकेश सहनी ने कहा कि हम बिहार की सभी 243 सीटों पर लड़ेंगें।उन्होनें कहा कि महागठबंधन जहां-जहां लड़ रहा है जहां लालटेन हो, हाथ हो, पंखा हो या फिर नाव छाप हो सभी को जिताने के लिए हमसब मिलजुल कर प्रयास करेंगे। उन्होनें कहा कि सीट शेयरिंग समय आने पर सभी को बता दिया जाएगा।