भागलपुर में 100 यात्रियों से भरी नाव पलटी, 50 से ज्यादा लोग लापता

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: भागलपुर में करीब 100 यात्रियों से भरी नाव पलट गयी. यह घटना नवगछिया के गोपालपुर तीनटंगा जहाज घाट के पास की है. खबर की माने तो दियारा इलाके में रहने वाले लोग नाव पर सवार हो कर अपने काम के सिलसिले में जा रहे थे और उसी दौरान बीच गंगा नदी में ही नाव पलट गयी. नाव की क्षमता से ज्यादा यात्रियों के सवार होने की वजह से नाव पलट गयी.

इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दे दी. हालांकि अभी तक प्रशासन की तरफ से राहत बचाव कार्य करने की कोई सूचना नहीं है. स्थानीय लोगों की मदद से करीब 30 लोगों को बचा लिया गया है तो वहीँ एक महिला का शव भी बरामद किया गया है. और भी काफी संख्या में लोग अभी भी लापता हैं जिसकी खोजबीन स्थानीय मल्लाहों के द्वारा जारी है.

Share This Article