पटना के दीघा में नौका दुर्घटना, बीच मंझधार में फंसे 3 लोग, राहत बचाव कार्य शुरू
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना (Patna) से एक बड़ी नौका दुर्घटना की खबर आ रही है. खबर के अनुसार पटना के दीघा घात के पास यात्रियों से भरी एक नाव गंगा नदी (Ganga River) में डूब गई है. इस हादसे में जहां तीन लोग अभी भी गंगा की धार (Current of Ganga) में फंसे हैं वहीं नाव पर सवार कई लोग तैरकर अपनी जान बचाने में कामयाब हुए हैं. घटना दीघा (Digha) इलाके में इस नाव दुर्घटना को लेकर अफरा-तफरी मच गई है. सैकड़ों लोग वहां पहुँच गए हैं.
नाव पर सवार कई लोग अपनी जन बचाने में कामयाब हो गए हैं. उनके अनुसार जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त गंगा का जलस्तर काफी उंचा था साथ ही पानी की धार भी काफी तेज थी. अचानक नाव पलट गई .नाव डूबने से उस पर सवाल तीन लोग अभी भी गंगा की धार में फंसे हैं. सभी ने पुल के पिलर नंबर 5 नंबर के पास शरण ले रखी है.
चश्मदीद के मुताबिक घटना सुबह 6 बजे के आसपास की है. जिस वक्त नाव गंगा में डूबी उस वक्त उसमें करीब 10 लोग सवार थे. मामले की जानकारी मिलते हीमौके पर पुलिस और बचाव दल की टीम रवाना हुई. दीघा थानाध्यक्ष और डीएसपी राहत बचाव में सहयोग करने के लिए पहुँच चुके हैं.एसडीआरएफ की टीम के एक अधिकारी के अनुसार बालू वाली नाव डूबी है और सभी लोग तैरकर बाहर निकले है. एसडीआरएफ की बचाव टीम इस मामले में कारवाई कर रही है. बचाव और राहत कार्य शुरू है.