आज BJP की बिहार में सबसे बड़ी वर्चुअल रैली, जानिए कैसी है तैयारी.

City Post Live

 

सिटी पोस्ट लाइव : आज वर्चुअल रैली के जरिये बीजेपी बिहार में चुनावी अभियान का श्रीगणेश करने जा रही है.आज शाम चार बजे होनेवाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की वर्चुअल रैली (Amit Shah Virtual Rally) को सफल बनाने के लिए बीजेपी (BJP Campaigns Bihar) ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी कोर कमेटी (BJP Core Team) की बैठक भी आयोजित की गई. रैली को सफल बनाने के लिए बिहार प्रभारी सह राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल.संतोष जैसे बीजेपी के थिंक टैंक भी पटना कैंप किए हुए हैं. दोनों नेताओं ने रैली को लेकर बिहार बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों और मंच मोर्चा के प्रदेश अध्यक्षों के साथ कई बैठकें भी की हैं.

बीजेपी ने देश में पहली बार और विश्व में सबसे बड़े वर्चुअल रैली को रीयल रैली जैसा बनाने की तैयारी कर ली है. इसके लिए हर जिले में प्रखंड स्तर पर एलईडी के जरिए बूथों पर कार्यकर्ता एंड्रायड टीवी लगाकर अमित शाह के संबोधन को सुनेंगे और आम लोगों को भी इसमें शामिल करने का काम करेंगे. बूथ पर बीजेपी के सप्तऋषि भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि बताया पहले वर्चुअल रैली में सिर्फ 22 जिलों के लोगों को जोड़ने की योजना थी. लेकिन अब बिहार के सभी जिलों के लोगों को जोड़ दिया गया है. जायसवाल ने बताया कि 72 हजार बूथों पर अमित शाह का भाषण सुनाने का लक्ष्य रखा गया है. हर विधानसभा क्षेत्र में 4-5 हजार लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने का टारगेट है. यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी कीमत पर सभा स्थल पर 50 लोगों से अधिक की भीड़ ना हो. इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता अमित शाह को सुनने आने वाले लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था करेंगे.

आज शाम चार बजे शुरू होने वाली अमित शाह की वर्चुअल रैली में 5 लाख बीजेपी कार्यकर्ता तो उससे भी अधिक आम लोग केंद्रीय गृह मंत्री का संबोधन सुनेंगे.बीजेपी ने जिलों में एलईडी और बूथ पर टीवी का इंतजाम करने के अलावा आम लोगों के लिए फेसबुक और यू-ट्यूब पर भी अमित शाह के संबोधन को सुनाने की व्यवस्था की है. बीजेपी ने आम लोगों के लिए लिंक जारी किया है, आम जनता जो बाहर नहीं निकलना चाहते वे https://fb.com/BJP4Bihar और यूट्यूब पर https://bit.ly/AmitShahBiharJune7 के जरिए भी संबोधन सुन और देख सकेंगे..

भले ही विश्व की पहली बड़ी वर्चुअल रैली को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली में बने मंच से संबोधित करेंगे. हालांकि, पटना स्थित बीजेपी मुख्यालय में भी एक मंच बनाया गया है जिस पर बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल.संतोष, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र मौजूद रहेंगे. देखने वालों को ऐसा लगेगा सभी एक साथ अमित शाह के साथ ही बैठे हैं. दिल्ली में अमित शाह के साथ बीजेपी के कद्दावर नेता और बिहार कोटे के चार बड़े केंद्रीय मंत्री भी मंच पर मौजूद रहेंगे. इस डिजिटल रैली का आगाज ठीक उसी प्रकार होगा जैसा आम दिनों में लोगों ने किसी बड़े मैदान में देखा होगा.

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाले पहली वर्चुअल रैली के लिए बीजेपी के पटना स्थित मुख्यालय में दो बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं. दोनों एलईडी को दिल्ली के लिंक से जोड़ दिया जाएगा. दिल्ली के लिंक पर अमित शाह और बिहार के केंद्रीय स्तर के नेता जुड़े रहेंगे. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत बीजेपी के प्रमुख कार्यकर्ता, पदाधिकारी ही इस रैली में शामिल हो सकेंगे. बाकी के कार्यकर्ता अपने घर से ही दिए गए लिंक पर क्लिक करके रैली से जुड़ेंगे. रैली शुरू होने से पहले स्वागत भाषण से लेकर दूसरे कार्यक्रम भी डिजिटल तरीके से ही किया जाएगा.

Share This Article