मुकेश सहनी को बीजेपी का ऑफर मंजूर, विधान परिषद के लिए कल करेंगे नामांकन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी के फैसले पर वीआइपी पार्टी ने सहमती भर दी है. उन्होंने इसे लेकर एक पोस्ट लिखा और कहा कि अमित शाह जी का धन्यवाद जो मुझे इस लायक समझे. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कल 18 जनवरी को वे नामांकन करेंगे. दरअसल इससे पहले सुबह खबर सामने आई थी कि उन्होंने बीजेपी के इस फैसले को नकार दिया, क्योंकि उन्हें पूरे कार्यकाल की सीट चाहिए थी. लेकिन अब वे मान गए हैं.

उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि  देश के माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी के भरोसे के लिए धन्यवाद । उन्होंने अभी फ़ोन पर मुझे विधान परिषद के उप निर्वाचन के लिए NDA प्रत्याशी बनाए जाने की सूचना दी है । मुझे इस योग्य समझने के लिए माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी, बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार जी एवं NDA के सभी नेताओं को कृतज्ञता ज्ञापित करता हूँ। कल 18 जनवरी को हम नामांकन करेंगे । वीआईपी पार्टी व निषाद विकास संघ के हमारे सारे कार्यकर्त्ताओं को भी कोटि कोटि धन्यवाद, आपके समर्थन व स्नेह से ही हम आगे बढ़ रहे हैं। पार्टी के हितों व आपके अधिकारों का ध्यान एनडीए गठबंधन में पूरे तरीके से सम्मान के साथ रखा जा रहा है।

बता दें बता दें कि बीजेपी के दिग्गज नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी और विजय नारायण झा के इस्तीफा देने के बाद से बिहार विधान परिषद की दो सीटें खाली हुई हैं. सुशील मोदी अब राज्यसभा जा चुके हैं. इसके लिए भाजपा ने दो उम्मीदवार शाहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी के नाम का ऐलान किया है. गौरतलब है कि 06 जनवरी को निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद उपचुनाव की घोषणा कर दी थी. 11 जनवरी को अधिसूचना जारी कर दी गई. वहीं नामांकन दाखिल करने के लिए 18 जनवरी तक का समय है.

Share This Article