बिहार बंद के विरोध में उतरे थे बीजेपी के MLC संजय पासवान, पुलिस ने भेजा वापस
सिटी पोस्ट लाइव : नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर वाम दलों ने आज बिहार बंद बुलाया है. इस बंद को हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा, जन अधिकार पार्टी, रालोसपा, वीआईपी और कांग्रेस का समर्थन है. आरजेडी ने इस बदं का समर्थन नहीं किया। राजद की ओर 21 दिसम्बर को अलग से बंद बुलाया गया है. वहीं इस बंद के विरोध में बीजेपी के mlc सड़क पर उतरे थे. अपने समर्थकों के साथ मैदान में उतरे बीजेपी के एमएलसी संजय पासवान को प्रशासन ने डाकबंगला चौराहे से वापस भेज दिया.
दरअसल बीजेपी एमएलसी संजय पासवान नागरिकता कानून के समर्थन में अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे थे. संजय पासवान ने कहा कि नागरिकता कानून पर कांग्रेस और राजद भ्रम फैला रही है. लोगों को गुमराह कर उत्पात मचवा रही है. इतना ही नहीं पासवान ने कहा कि इस बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों में कई शरारती तत्व शामिल हैं. बता दें CAB और NRC के समर्थन में उतरे संजय पासवान को पुलिस ने एहतियातन डाकबंगला से वापस जाने को कह दिया, किसी तरह का टकराव ना हो इसे देखते हुए संजय पासवान अपने समर्थकों के साथ वापस लौट गए.
बंदना शर्मा की रिपोर्ट