सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने सुशील मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी में हम कार्यकर्ता हैं और ये हमारा सौभाग्य है। हमें जो भी दायित्व दिया जाता है, उसे पूरी निष्ठा से निभाते हैं।
इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह ने नीतीश कुमार को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। राज्य नीतीश कुमार के नेतृत्व में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विकास करेगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने 7वीं बार पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद कहा था कि सुशील कुमार मोदी को डिप्टी सीएम नहीं बनाने का फैसला बीजेपी का है। यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए। नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की जनता के फैसले के अनुसार राज्य में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनी है। अब हमें एक साथ मिलकर फिर से बिहार की जनता के लिए काम करना है।
गौरतलब है कि इस बार नीतीश मंत्रिमंडल का चेहरा पूरी तरह बदल गया। लगातार नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम की जिम्मेवारी संभाल रहे सुशील कुमार मोदी को इस बार इस जिम्मेवारी से मुक्त कर दिया गया है। इस बीच बीजेपी के सीनियर लीडर और बिहार के चुनाव प्रभारी बने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने कहा था कि वे हमारे पार्टी की संपत्ति( asset) हैं, उन्हें जल्द ही ब़ड़ी भूमिका दी जाएगी।
पटना साहिब से बीजेपी की ओर से जीतकर आए नंदकिशोर यादव इस बार सदन का संचालन करेंगे। वो विधानसभा अध्यक्ष का पद संभालेंगे। वहीं एनडीए की इस सरकार में दो डिप्टी सीएम बनाए गये हैं। कटिहार से चौथी बार विधायक बने तारकिशोर प्रसाद और बेतिया से पांचवी बार चुनाव जीतीं रेणु देवी को नया डिप्टी सीएम बनाया गया है। नीतीश समेत कुल 15 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली है।