5 नवंबर को पटना आ रहे हैं BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा
सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहलीबार जेपी नड्डा पटना आ रहे हैं. 5 नवंबर को बीजेपी के पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जेपी नड्डा 5 नवंबर को पटना पहुंचेंगे. इस मौके पर बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि बापू सभागार में कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि समारोह भाग लेगें और उसके बाद बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे.
इस बैठक के बाद जेपी नड्डा बिहार बीजेपी कोर कमेटी के साथ भी बैठक करेंगे. वह बिहार में हो रहे पार्टी की गतिविधियों की भी जानकारी लेंगे .बिहार बीजेपी ने जेपी नड्डा के आगमन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बताया कि इसको लेकर शनिवार को सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि को लेकर सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है.
गौरतलब है कि जेपी नड्डा का जन्म पटना में हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई से लेकर कॉलेज की पढ़ाई पटना में ही हुई थी. नड्डा केंद्र में मंत्री बनने के बाद पटना कई बार आ चुके हैं. राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार पटना पहुंच रहे.इनके दौरे को इसलिए भी बहुत अहम् माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में उप-चुनाव हुआ है और उसके नतीजे बहुत निराशाजनक हैं.इस हार के लिए जेपी नड्डा किसको दोषी ठहराएगें, कोई नहीं जानता.